
भंडारे के साथ नव निर्मित भवन में हुई मां काली की प्राण प्रतिष्ठा…
बीआरएन बक्सर । धनसोई थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित मां काली के नव निर्मित भवन में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा शक्ति पीठ पोंगाढ़ी धाम के आचार्य कृष्णा जी के सानिध्य में बुधवार को हवन पूजन और भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान आचार्य ने बताया कि मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने भागीदारी सुनिश्चित कराई। इस मौके पर का ग्रामीणों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां काली का प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान ताजपुर गांव एवं क्षेत्र के अन्य गांवों से आए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और भक्तिपूर्ण माहौल देखने को मिला।वही इस मौके पर सतीश तिवारी, वेंकटेश तिवारी, भाजपा नेता अंगद तिवारी, धनंजय मिश्रा, धर्मेंद्र भर, मनोज त्रिगुण, अखिलेश पाण्डेय, कलामू हजाम, लवकुश तिवारी, श्री भगवान मिश्रा, मुक्ति तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।