
धारा प्रवाहित सर्विस तार की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत,मचा कोहराम..
बीआरएन केसठ (बक्सर)। स्थानीय गांव के वार्ड 3 में रविवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है।धारा प्रवाहित बिजली की सर्विस तार की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार केसठ गांव के वार्ड 3 के श्रीगणेश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र वीपी कुमार की मौत धारा प्रवाहित बिजली की सर्विस तार की चपेट में आने से मौत हो गई।किशोर अहले सुबह में लघुशंखा करने हेतु जा रहा था तभी वो सर्विस तार की चपेट में आ गया।आनन फानन में परिजनों स्थानीय पीएचसी में ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली कोहराम मचा गया।पूरे क्षेत्र में रोने की चीत्कार सुनाई दे रही थी।मृतक अपने पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था।जो अण्डे की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था।ग्रामीणों ने इसकी सूचना नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार और पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान को दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर दिया दिया है।वही पंचायत मुखिया ने बिजली जेई से बात कर उचित मुवावजा दिलाने की बात कही।घटना के बाद मृतक की मां असरीफ देवी का रो रो कर बुरा हाला बना हुआ है।आस पड़ोसी की महिलाएं ढांढस बढ़ा रही थी।वही मृतक के पिता सदमे में चले गए है।पुत्र के खोने के गम में पिता की मानसिक स्थिति खराब हो रही थी।इस घटना को ले पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया था।












