पेड गिरने से शिक्षक की हुई मौत …….



बीआरएन बक्सर। मुरार थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के नजदीक एक पुराना पेड़ के टूटकर गिर जाने से एक बाइक सवार शिक्षक की मृत्यु हो गयी । घटना मंगलवार की सुबह लगभग 5:30 बजे की है। शिक्षक अपने गांव डुमरांव अनुमंडल के लहना से निकलकर कोरानसराय की ओर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद उनको चौगाईं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां चिकित्सकों उन्हे मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना के विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक संजय शर्मा चौगाईं के शिवपुर स्कूल में पद स्थापित हैं। वह ड्यूटी के लिए सुबह ही घर से निकले और बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी मुरार थाना अंतर्गत बंजरिया गांव के पास एक पुराना जामुन का पेड़ टूट कर उनके शरीर पर आ गिरा। पेड़ के गिरने से उनका हेलमेट फट गया और वह पेड़ के नीचे ही दब गए। बाद में लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।












