
तारा शिवशंकर डिग्री कॉलेज मे बीए प्रथम सेमेस्टर की मीड टर्म परीक्षा शुरू….
बीआरएन बक्सर । राजपुर प्रखण्ड के तियरा मे स्थित तारा शिवशंकर डिग्री कालेज में सत्र 24-25 के बीए प्रथम सेमेस्टर की मीड र्टम की परीक्षा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रारंभ हो गयी है, जिसकी जानकारी काॅलेज के प्राचार्य धनन्जय कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होने बताया की यह यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 30 तीस अंकों की ली जा रही है। इसमे 10 अंक काॅपी से, 10 अंक असाइन्मेन्ट, 5 अंक मौखिक एवं 5 उपस्थिति और व्यवहार से लिया जा रहा है। उन्होने आगे बताया की यह परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांति ढंग से चल रही है। उक्त परीक्षा में मंगलवार को कुल 170 छात्रों ने हिस्सा लिया । प्राचार्य ने बताया की यूजी सेमेस्टर वन की परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने से वंचित करने का विश्वविद्यालय का निदेश प्राप्त है। मंगलवार की परीक्षा में सुनीता कुमारी, मनीष कुमार गुप्ता नागेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, रवि कुमार पाडेय, कंचन कुमारी, अजित कुमार साहू सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।