
रामगढ़ में अंतिम दिन 93 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे ….
दस पैक्सों में अध्यक्ष पद के लिए कुल 32 व सदस्य पद के लिए 130 ने किया नामांकन
अहिवास पैक्स प्रत्याशी नीरज पाण्डेय के समर्थन में दिखी हजारों की भीड़
राजीव कुमार पाण्डेय (रामगढ़)। पैक्स चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय के सभाभवन में मंगलवार को अंतिम दिन अध्यक्ष पद के 16 समेत कुल 93 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। प्रखंड में दस पैक्सों में हो रहे चुनाव में सदस्य पद के लिए 77 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए। इस तरह अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 32 व सदस्य पद के लिए कुल 130 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। आखिरी दिन प्रखंड परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। परिसर से बाहर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ उत्साहित दिख रही थी। नामांकन कर बाहर निकल रहे प्रत्याशियों के समर्थक उन्हें फूल का माला पहनाकर ले जा रहे थे। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर अहिवास पैक्स के लिए नीरज पांडेय, महुअर पैक्स से संजय सिंह व नरहन जमुरना से कोआपरेटिव के डिप्टी चेयरमैन विजय बहादुर सिंह, नोनार पैक्स से मिथिलेश सिंह, सहुका पैक्स से सत्येन्द्र सिंह देवहलियां से गजेंद्र सिंह सहित 16 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 13 पैक्सों में मात्र 10 पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है। बड़ौरा पैक्स का अभी समय पूरा नहीं हुआ है। जबकि रामगढ़ तथा अकोढ़ी पैक्स का कुछ हिस्सा नगर पंचायत में आने से अभी चुनाव नहीं हो रहा है।बताते चलें कि नामांकन दाखिल करने वालों में ग्राम पंचायत अहिवास से नीरज पाण्डेय के समर्थन में जबरदस्त हजारों लोगों की भीड़ देखी गई।

















