
अहिरौली मे अहिल्या माता के दर्शन-पूजन के साथ पांच दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा शुरु …
युवा पीढी भगवान राम के आदर्शों का करे अनुसरण – डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर । लिट्टी चोखा वाले मेला से मशहूर स्थानीय पंच दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा की शुरुआत बुधवार को अहिरौली मे अहिल्या माता के दर्शन-पूजन के साथ हो गई । शनिवार की सुबह मे रामरेखाघाट पर स्नान करने के पश्चात साधु-संतों का जत्था अहिरौली के लिए प्रस्थान किया , जहां पंचकोसी मेला का पहला पडाव है। वहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने माता अहिल्या की पूजा-अर्चना कर दीप जलाने की परंपरा का निर्वहन किया। लोकपरंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप मे पुआ और पूडी बनाकर ग्रहण किया । वे सभी रात्रि में अहिरौली मे ही विश्राम किये। अब उनका अगला पडाव नदांव है । पंचकोसी परिक्रमा के पहले पड़ाव पर दूर-दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।अहिल्या माता मंदिर के आसपास अनेकों अस्थायी दुकानें सजी थी जहां लोग विभिन्न सामानों की खरीदारी करते नजर आये ।
साधु-संतों ने पंचकोसी परिक्रमा के पौराणिक महात्म्य और अध्यात्मिक लाभों का वर्णन करते हुए बताया कि पंचकोसी परिक्रमा पुरा करने वाला मोक्ष को प्राप्त करता है। त्रेतायुग मे मर्यादापुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र अहिरौली मे ही महर्षि गौतम पत्नी अहिल्या जो श्रापवश पत्थर की बन चुकी थी, उसे मोक्ष प्रदान किये थे ।
मेले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी को तैनात किया गया था । दूर दराज इलाकों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने वर्षों से चली आ रही लोक परंपरा के अनुसार मंदिर मे दीप प्रज्वलित कर मां अहिल्या की पूजा अर्चना कर मोक्ष प्राप्ति की कामना की । जिला प्रशासन के द्वारा अहिरौली मे दीवाल पेटिंग कर पंचकोशी यात्रा के पहले पडाव के महात्म्य और प्रभु श्रीराम द्वारा माता अहिल्या उद्धार का सजीवात्मक चित्रण किया गया था, जिसका श्रद्धालुओं के द्वारा अवलोकन किया जा रहा था।
रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, जदयु के संजय सिंह राजनेता ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ मनोज पांडेय , जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भोला ओझा, गोलू चौबे, गोलू पांडे, पीयूष कुमार, श्रीकांत मिश्रा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा एवम साधु – संतों सहित हजारों की संख्या मे लोग पंचकोशी मेला के पहले दिन अहिरौली पहुंचे और माता अहिल्या की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने वितरण किया प्रसाद
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विधि विधान से मां अहिल्या की पूजन करने के पश्चात श्रद्धालुओं मे प्रसाद वितरण किया। डॉ पांडे ने बताया की पंचकोशी यात्रा त्रेतायुग से चली आ रही है।युवा पीढी को भगवान राम के बताये आदर्शों पर चलनी चाहिए।
















