केसठ में 34 शिक्षकों के बीच हुआ नियुक्ति पत्र का वितरण
बीआरएन केसठ बक्सर । केसठ स्थित बीआरसी भवन में सक्षमता पास शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।बीपीएम सुनील कुमार ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कुल 3 काउंटर बनाए गए थे। उन्होंने ने बताया कि केसठ में सक्षमता परीक्षा पास कुल 34 विशिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें 20 नियुक्ति पत्र जिला में बांटा गया है। इस तरह प्रखंड बीआरसी द्वारा कुल 34 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। जिसमें एक से पांच वर्ग के 24, छह से आठ वर्ग के 3 , नौ व दस वर्ग के 5 विशिष्ठ शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि नियुक्ति पत्र प्राप्त किए सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर पदस्थापन के लिए विभाग द्वारा अलग से पत्र जारी किया जाएगा। फिलहाल सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में बने रहेंगे।