
बाल विवाह को दूर करने के लिए बक्सर एसडीएम के नेतृत्व मे हुई सार्थक पहल…
जनजागरण अभियान को रेडक्रॉस का भी मिला साथ
बीआरएन बक्सर । अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की अगुवाई मे समाज मे जागरूकता उत्पन्न कर बाल विवाह जैसी कुरीति को दूर करने के लिए एक सार्थक पहल की गयी है। बता दे की इटाढ़ी के रहने वाले हनुमान प्रसाद की बेटी का दो वर्ष पहले 2022 मे होने वाले बाल विवाह को रोका दिया गया था। वह अब 2024 मे 18 वर्ष की हो चुकी है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री मिश्रा और रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों के द्वारा गुरूवार को सामाजिक स्तर पर उत्कृष्ट मार्गदर्शन करते हुए अपने तरफ से बालिग विवाह हेतु सहायता की पहल की गयी। उक्त लाडली को अनुमंडल कार्यालय के तरफ से 11 हजार रुपये एवम रेडक्रॉस सोसायटी के तरफ से 5100 रुपये की नकद सहायता दी गयी । इसके अतिरिक्त दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली सामग्रियां जैसे दो सेट बर्तन, 15 साड़ियां, दो धोती, दो मच्छरदानी, प्रेस, हाइजीन किट आदि भी दिये गये। उक्त मौके पर रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी और कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।
18 साल से पूर्व विवाह… है कानूनन जुर्म – अनुमंडल पदाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी श्री धीरेंद्र मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह से बच्चों के अधिकारों का हनन होता है। इसका उनके स्वास्थ्य और भविष्य पर भी गहरा प्रभाव पडता है। अतः अपने बच्चों की शादी बालिग होने पर ही करे।18 वर्ष से कम उम्र मे बच्चों की शादी करने वाले परिजनों को कानूनी प्रक्रिया के अनुसार दंडित किया जा सकता है। इस दौरान रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने कहा की बाल विवाह के खिलाफ व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। रेडक्रॉस हमेशा से गरीब व असहाय परिवार के बालिग कन्याओं की शादी में सहायता करता रहा है और भविष्य मे भी करता रहेगा।