
एक्सीडेंटल सांसद दे इस्तीफा:- मिथिलेश तिवारी
बीआरएन बक्सर । बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की चारो सीट जीत लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा लोकसभा से प्रत्याशी व बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने रामगढ़ से अशोक सिंह सहित तरारी से विशाल प्रशांत, इमामगंज से दीपा मांझी और बेलागंज से मनोरमा देवी को बधाई देते हुए जनता की जीत बतायी। श्री तिवारी ने कहा कि एनडीए कार्यकताओं ने ठाना था कि जो गलती लोकसभा चुनाव में हुई है उसे सुधारना है और इस बार क्लीन स्वीप करना है।यही वजह थी की एनडीए के कार्यकताओं ने बहुत मेहनत किया जिसके कारण बिहार में एनडीए क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही ।वहीं श्री तिवारी ने कहा कि एनडीए का आलाकमान चुनाव के हर एक प्वाइंट पर नजर बनाए हुए था हर एक समस्या से लड़ने में एनडीए के नेता सफल रहे जिसके कारण महागठबंधन झूठ नहीं फैला पाया जिसके फलस्वरूप चारों विधानसभा उपचुनाव एनडीए ने जीता। यह जीत चारों विधानसभा के जनता के साथ एनडीए के हर एक कार्यकर्ता एवं नेता के नाम है। श्री तिवारी ने बक्सर सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक्सीडेंटल सांसद हैं जनता में झूठ फैलाकर सांसद बने हैं। रामगढ़ के विधानसभा उपचुनाव के नतीजे को देखते हुए इनको तो अब मानवता के आधार पर अपने पद इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि अपने भाई को जीताने का बोझ ये अपने कंधे पर लेकर घूम रहे थे जिसको रामगढ़ की जनता ने नकार दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के लोगों ने ने बहुत झूठ फैलाया था जिसका पर्दाफाश जनता के सामने हो चुका है और जनता ने इनलोगों को पूरी तरह से नकार दिया है। प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान सांसद बहुत लम्बी लम्बी फेंकते है इस बार रामगढ़ की जनता ने उन्हें व उनके परिवार को उखाड़ के फेक दिया और बता दिया की झूठ की राजनीति की विशाद आप बहुत दिन तक नहीं फैला सकते । श्री तिवारी ने कहा कि उपचुनाव जीत कर आए चारों मा० विधायक कर्मठ एवं जुझारू हैं और क्षेत्र में विकास के लिए हर एक प्रयास करेंगे।
इसी खुशी में बक्सर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उक्त मौके पर राजवंश सिंह, मनोज पांडेय, मीना सिंह कुशवाहा, पूनम रविदास, इंदु देवी , हिमांशु चतुर्वेदी,संध्या पांडेय, दीपक पांडेय, विवेक चौधरी, बटेश्वर मिश्रा, रोहित मिश्रा तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी सहित भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।