
बक्सर पुलिस ने दो युवकों को असलहों के साथ किया गिरफ्तार …डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी



बीआरएन बक्सर। बक्सर पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके विषय मे सदर डीएसपी धीरज कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकरहंसी के अशोक सिंह के पुत्र मंटू सिंह एवं स्व. जय बहादुर सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार अपने घर में अवैध हथियार तथा कारतूस रखे हुए है तथा प्रकाश कुमार सिंह अवैध हथियार की सप्लाई भी करते है। । इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी द्वारा एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था । गठित टीम ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की और मंटू सिंह के घर से एक दो नाली बंदूक तथा 10 जिन्दा कारतूस एवं 3 खाली खोखा बरामद किया। मंटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जब उनसे बरामद हथियार के बारे में पूछताछ की गयी तो वह संतोषजनक जवाब नही दे सका न ही कोई कागजात दिखाया।इसके पश्चात प्रकाश कुमार सिंह के घर से एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर कमर से 5 जिन्दा कारतूस के साथ एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ। सभी बरामद हथियार एवं कारतूस को जब्त करते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व मे गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम मे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, एसआई विकास कुमार, रितिका, के अलावा मुफस्सिल और नगर थाना के सिपाही थे।












