रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव डॉक्टर बालेश्वर सिंह पंचतत्व मे हुए विलीन..



बीआरएन बक्सर । रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा डुमराव के मानद सचिव डॉक्टर बालेश्वर सिंह गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार चरित्रवन स्थित मुक्तिधाम मे किया गया। रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी और रेडक्रॉस बक्सर टीम के पदाधिकारियों एवम सदस्यों ने मुक्तिधाम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। डॉ आर के सिंह और आरा सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी मुक्तिधाम पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रध्दांजलि दिया।
डाॅ श्रवण तिवारी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की डॉक्टर बालेश्वर सिंह समाज के सभी जरूरतमंदों की मदद हेतु हमेशा तैयार रहते थे। उनके निधन हो जाने से चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति होना असंभव प्रतीत होता है।













