राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता मे बक्सर डीएवी का रहा दबदबा
स्वर्ण, रजत एवम कांस्य पदक प्राप्त करने वाले को प्राचार्य ने किया सम्मानित
बीआरएन बक्सर। डीएवी बक्सर के प्रतिभागियों ने दिल्ली मे आयोजित ताइक्वांडो व अन्य खेलों में अव्वल स्थान प्राप्त किया हैं, जिन्हें शनिवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक श्री वी आनंद कुमार ने सम्मानित किया। बता दे कि पिछले दो दिसंबर से दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर डी ए वी राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनमें में पूरे भारतवर्ष के डी ए वी स्कूलों से लगभग तीन हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
विद्यालय प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है, क्योंकि देश के समस्त डी ए वी विद्यालयों में से डी ए वी बक्सर के प्रतिभागियों ने अव्वल स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले एवं सूबे का नाम रौशन किया है। इस परमानंद को बयां करने के लिए शब्दों की कमी है।
उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदकों को जीत कर डी ए वी बक्सर को पूरी प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पर रखा। उन्होने सभी प्रतिभागियों के स्वर्णिम व उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक कामना करते हुए सम्मानित किया। साथ ही इस उपलब्धि के लिए विजेताओं के माता – पिता एवम शारीरिक शिक्षक अंगद शुक्ल, संजय सिंह, विनोद चौबे ,सुमन कुमारी सहित सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा की बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने में सबका योगदान है। साथ ही उन्होने कांस्य पदक जीतने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को उसके शैक्षणिक शुल्क में 25%, रजत पदक जीतने वालों को 50% और स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को शत प्रतिशत (100%) छूट दिये जाने की घोषणा की । राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे सौरभ सिंह , वैष्णवी कौशिक एवम रुचि प्रताप ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, वहीं आन्या , खुशी एवम सौरभ ने रजत पदक हासिल किया है, जबकि आयशा ,प्रियांशु , सिद्धांत आरोही ,नैतिक ,शिवम, प्रभाकर, अन्तेश्वर , प्रिंस और सोनम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।