प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेंद्र पांडेय के निधन पर रखा दो मिनट का मौन !
बीआरएन बक्सर। किला मार्निंग वाॅक ग्रूप के द्वारा शहर के चर्चित व प्रतिष्ठित व्यवसायी किर्लोस्कर के डिस्ट्रीब्यूटर राजेन्द्र पाण्डेय के निधन पर शनिवार को किला मैदान मे एक शोकसभा आयोजित की गयी , जिसमे दो मिनट का मौन रखते हुए मृतक की आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की गयी। बता दे की गुरुवार को वाराणसी में इलाज के दौरान किर्लोस्कर वाले बाबा से मशहूर प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेंद्र पांडेय का निधन हो गया था।
शोक व्यक्त करते हुए मार्निंग वाॅक ग्रूप के सदस्यों ने कहा की पाण्डेय जी एक मिलनसार व्यक्ति थे। उनके असमय परलोक चले जाने पर व्यवसायियों व समाज सेवियों में उदासी छाई हुई है।
उक्त मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी विनोद राय, लीगल सेल के अध्यक्ष अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव, समाज सेवी महेश पाण्डेय, लखन श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, संत कुमार पाण्डेय, आदित्य चौधरी, विजय मद्धेशिया, शिशिर सिंह, दयानंद केसरी, सुदामा मिस्त्री, बरमेश्वर सिंह , पवन सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, अखिलेश लाल सहित किला मार्निंग ग्रूप के सभी सदस्य उपस्थित रहे।