
जगजीवन मैदान में 29 व 30 को एथलेटिक खेल कूद का होगा आयोजन..
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित बच्चें पूर्णिया राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
राजीव कुमार पाण्डेय (मोहनियां)।कैमूर में खेल को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार लाने के लिए कैमूर एथलेटिक्स एसोसिएशन की सौजन्य से 90 वाँ एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जो नगर क्षेत्र के जगजीवन मैदान में 29 व 30 जून को संपन्न होगा।इस दौरान एथलेटिक के अंतर्गत विभिन्न खेल के विधाओं में बालक व बालिका वर्ग के जूनियर तथा सीनियर कोटि के बच्चे भाग लेंगे।इस संबंध में जानकारी देते हुए चयनकर्ता कमिटी के अध्यक्ष निखिल कुमार सिंह ने बताया कि 11 से लेकर 14 जुलाई तक पूर्णिया में राज्य स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में कैमूर के भी बच्चे भाग ले सके इसी उद्देश्य के साथ जगजीवन मैदान में 29 व 30 जून को खेल कूद प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसको लेकर आज बुधवार को कैमूर जिला एथलेटिक संघ के सदस्यों के बीच बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रसाद व संचालन शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक राजू सोनी द्वारा किया गया। उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं फोटो के साथ 27 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इस प्रतियोगिता में कैमूर जिले के सभी प्रखंड के विद्यालय महाविद्यालय के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी स्वतंत्र रूप से भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।उक्त बैठक में सचिव राजू सोनी ,अध्यक्ष शमीम राईन ,उप सचिव जीरान अली, अमजद अली, उपाध्यक्ष महावीर सिंह,अज्ञेय विक्रम, कुलदीप सिंह ,योगेंद्र सिंह, शिवजी, पप्पू ,मंटू पहलवान आदि मौजूद थे
विभिन्न इवेंट होंगे आयोजित
मोहनियां।नगर क्षेत्र के जगजीवन मैदान में आयोजित होने वाले खेल कूद प्रतियोगिता में 80 मीटर ,100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर ,600 मीटर, 1500 मीटर ,3000 मीटर ,5000 मीटर ,10000 मीटर दौड़ के साथ-साथ हाई जंप , लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो , हैमर थ्रो, गोला फेक शामिल हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी विजेताओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रॉन्ज मेडल के साथ-साथ प्रमाण देकर सम्मानित किया जाएगा। वही खिलाड़ियों के लिए खाने की व्यवस्था जोशा फिजिकल एकेडमी द्वारा किया जाएगा।












