छठवें दीक्षांत समारोह में डॉ अनुराग श्रीवास्तव को मिली पीएचडी की उपाधि
बीआरएन बक्सर । वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के द्वारा छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन आरा विश्वविद्यालय कैंपस में किया गया जिसके मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर जी रहे , जिसमे विश्वविद्यालय टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया । साथ ही जिन छात्रों ने शोध किया उन्हें पीएचडी की उपाधि दी गयी । महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में जंतुविज्ञान विषय में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ अनुराग श्रीवास्तव को पीएचडी की उपाधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एवं कुलसचिव प्रो डॉ रणविजय कुमार के हाथों प्राप्त हुआ । डॉ अनुराग श्रीवास्तव का शोध कार्य अखिल भारतीय विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विद्वान प्रोफेसर डॉ ध्यानेंद्र कुमार के निर्देशन में पूरा हुआ । करोना के कारण विश्विद्यालय ने दीक्षांत समारोह का समय बढ़ा दिया था । डॉ अनुराग श्रीवास्तव का शोध का वर्ष 2020 में ही पूरा हो गया था ।
डॉ अनुराग श्रीवास्तव छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े वो विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री जिला संयोजक विभाग संयोजक विश्वविद्यालय संयोजक का दायित्व का निर्वहन किए। भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन के महानिदेशक प्रतिनिधि सह जिला चयन समिति के सदस्य रहे है डॉ अनुराग श्रीवास्तव अभी भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक है
डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र अपनी पढ़ाई ना छोड़े समय कितना भी मुश्किल हो चाहे जो भी करना पड़े पर अपनी पढ़ाई ना छोड़े । शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो जिसको पीने के बाद कोई हार नहीं सकता ।
डॉ अनुराग श्रीवास्तव को पीएचडी की उपाधि मिलने पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सुभाष चन्द्र पाठक, वीरेंद्र पांडेय, नवीन शंकर पाठक, भाजयुमो बक्सर के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, युवा नेता रामजी सिंह, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता अमित पाण्डेय, अभिनंदन सिंह, धनजी सिंह , अभिषेक पाठक, नवीन तिवारी,विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अविनाश पांडेय, सन्नी सिंह,मनीष सिंह, अर्चना पाण्डेय, कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र ओझा,कुश पाण्डेय, सहित सैकड़ों लोगों ने डॉ अनुराग श्रीवास्तव को बधाई दी