
प्रथम राष्ट्रपति के जन्मदिन पर आयोजित हुआ अधिवक्ता सम्मान समारोह

जिला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर पुस्तकालय भवन में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संघ ने न्यायालय के वरीय आठ अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र,नूतन वर्ष की डायरी,कलम,श्रीमद्भागवत गीता व मिष्ठान दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा ने की व मंच संचालन महासचिव विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने किया। मौके पर बार के सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे। इस संबंध में संघ के महासचिव श्री पाण्डेय ने बताया कि सम्मानित अधिवक्ताओं में सुरेंद्र तिवारी,मुखमुर आलम,सुरेंद्र नाथ ठाकुर,विद्यासागर तिवारी,रामकृष्ण चौबे,श्रीभगवान सिंह,श्याम सुंदर सिंह,आदित्य कुमार वर्मा शामिल हैं। इस कार्यक्रम के अवसर पर रामेश्वर प्रसाद वर्मा,रामनाथ ठाकुर,दयासागर पाण्डेय,कुमार मानवेन्द्र,सत्यप्रकाश पाण्डेय,राघव कुमार पाण्डेय,राजेश कुमार,रविन्द्र प्रधान,जनार्दन सिंह,मनोरंजन पाठक,राकेश चन्द्र ओझा,विनोद मिश्रा,चंद्रमोहन चौबे,डॉ०जितेन्द्र प्रसाद सिंह,अरुणिमा कुमारी,भरत चौबे सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।













