डीमीस्टर स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ..
बीआरएन धनसोई। समहुता पंचायत के सिसौंधा डेरा स्थित डीमींस्टर स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार एवं धर्म प्रांत विशप जेम्स शेखर के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बिशप जेम्स शेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
तत्पश्चात अतिथि बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि यहां जिस प्रकार से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं, बहुत ही अच्छा लगा आने वाले दिनों इस विद्यालय के छात्र छात्राएं इस विद्यालय के साथ अपने गांव समाज का नाम जरुर रौशन करेंगे।उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने अध्ययन काल में कड़ी मेहनत करें। इसी से वह अपने आने वाले भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। तपश्चात छात्र छात्राओं द्वारा स्पोर्टस एंड कल्चरल प्रोग्राम के तहत फ्लैग होस्टिंग, ओलंपिक टॉर्च रन, स्पोर्टस, मार्च पास्ट, वेलकम डांस, रिबन प्रतियोगिता, पिकॉक डांस, आलू दौड़, सीनियर लड़के लड़कियों का 200 मीटर दौड़, जूनियर 100 मीटर, रिंग ड्रिल, कई तरह के पिरामिड बना करतब दिखाए गए। वही कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिनी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा आगे आने वाले दिनों में चलाई जाने वाली योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। वही इस मौके पर सिस्टर उर्मिला, विक्टोरिया, स्मिता, स्नेहा सहित सभी अविभावक मौजूद रहे।