अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता मे रेडक्रॉस ने जरूरतमंदों मे वितरण किया कंबल…
बीआरएन बक्सर। रेडक्रॉस सोसायटी बक्सर के द्वारा देर रात मे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं गंगा के घाटों पर करीब 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया । उक्त कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में श्रीनाथ बाबा घाट से किया गया। रेडक्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण तिवारी ने बताया की करीब 22 दिव्यांग जनों एवं स्टेशन पर बिना चादर सोने वाले लोगों के बीच वितरण किया गया ।
मानव धर्म का पालन करते हुए पीड़ितों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सोसायटी यथासंभव लोगों की मदद करने के लिए तत्पर है । वहीं सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने कहा की हर साल सोसायटी के द्वारा ठंड के प्रभाव को देखते हुए कंबल वितरण हेतु साप्ताहिक अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम मे इस वर्ष भी कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। आगामी 4 जनवरी को रेडक्रॉस के द्वारा जरूरत मंद लोगों की आंखों का निःशुल्क जांच एवम ऑपरेशन किया जायेगा। उक्त मौके पर वाइस-चेयरमैन सौरभ तिवारी, आपदा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, स्कूटी कमेटी मेंबर ओमजी यादव, रितेश उपाध्याय, सुमित मानसिंहका, कार्यालय सहायक अवधेश कुमार एवं महबूब उपस्थित रहे।