आरोप- प्रत्यारोप के साथ राजपुर में पंचायत समिति की हुई बैठक…
बीआरएन बक्सर । राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आरोप प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुई । उक्त समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक शुरू होते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने अपनी समस्याएं दर्ज कराने को कहा। इसके बाद राजपुर के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है। पंचायत की गलियों में मच्छररोधी दवा का छिड़काव की व्यवस्था नहीं हो रही है। साथ ही गरीब लोगों को तुरंत ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर से बाहर के लिए रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएससी में दवा की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जांच के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही। वहीं बैठक शुरू होते ही बारूपुर पंचायत के बीडीसी अलीशेर शाह ने अंचल पदाधिकारी शोभा कुमारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल पदाधिकारी के साथ-साथ राजस्व कर्मचारी भी भ्रष्ट है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की राजपुर में जरूरत नहीं है। जो पीड़ित लोगों की मदद करने के बजाय महिला की धौंस दिखाकर किसी का गिरेबान पकड़कर गाली दे। ऐसे सीओ तथा राजपुर अंचल के भ्रष्ट राजस्व कर्मचारी कर्मचारी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं बैठक समापन से पहले राजपुर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना पर सवाल उठाया तथा कहा कि राजपुर पंचायत में एक ही व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का पांच-पांच बार लाभ दिया गया है।ऐसे लोगों को लाभ देने वाले भ्रष्ट ऑफिसर पर कार्रवाई हो। हालांकि अपनी बात में सफाई देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पंचायत में सर्वेयर की नियुक्ति की गई है। ताकि सही व्यक्ति का नाम आवास योजना में जुड़ सके। अगर कोई भी सर्वेयर गलत सर्वे करते है तो उनकी नौकरी चली जाएगी। इस दौरान मुखिया अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आवास योजना देने में अगर कोई भी कर्मचारी व अधिकारी कोई पैसा लेता है तो हम लोग खुलकर प्रदर्शन करेंगे। शौचालय निर्माण को लेकर भी मुखिया के द्वारा सवाल उठाया गया। जिस पर जवाब देते हुए प्रखंड विकास प्राधिकारी ने कहा कि जांच में दोषी पाये जाने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पंचायत समिति की बैठक में बिजली विभाग का भी मुद्दा छाया रहा। प्रखंड के पंचायती राज पदाधिकारी ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनवरी माह 2024 में सभी जल नल योजना वाले वार्डों में ₹6000 के हिसाब से गलत विपत्र भेज दिया गया है। जब कि कई वार्ड में जल नल योजना बंद है। बैठक सम्पन्न होने से पहले पंचायत समिति के कई सदस्यों ने बैठक में मौजूद नहीं रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई। जिस पर बीडीओ ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जो अधिकारी मौजूद नहीं है वैसे लोगों पर शोकॉज किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया अनिल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, ललन रजक के अलावे पंचायत समिति के सदस्य अलीशेर शाह, फूलकुमारी देवी, बिंदु देवी, माजिदा खातून, मुन्ना कुशवाहा मनसा देवी, धनवार्ता देवी, रामाशीष साह, अनिल वर्मा समेत कई विभाग के अधिकारी तथा पंचायत समिति के सदस्य मौजूद रहे।