गृह मंत्री के इस्तीफा तक कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे सड़क पर – डाॅ मनोज पांडे
बीआरएन बक्सर। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व मे सम्मान मार्च किया गया । इससे पूर्व कांग्रेस नेताओं ने डाॅ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उक्त सम्मान मार्च समाहरणालय तक जाकर समाप्त हो गया। इसके उपरांत भारत के राष्ट्रपति तक बात पहुंचाने के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ पांडे ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान को हिंदुस्तान सहन नही करेगा। अब लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसकर्मी मैदान में उतर गए हैं । जब तक गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तब तक लगातार कांग्रेस कार्यकर्ता रोड पर आंदोलन करते रहेंगे। गृह मंत्री ने जो अभद्र टिप्पणी बाबा साहब पर किया है वह अक्षम्य है । भारत के संविधान पर हमला करने वाले को मंत्री पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भारत के तन मन प्राण है । करोड़ों दिलों के अरमान है। बाबा साहब भारत के सदियों से मुक्ति की लड़ाई लड़ रहे लोगों के आन बान शान है । वहीं राजपुर के विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि बाबा साहब जैसा युग नायक को अपमान करना भारी पडेगा। संसद में गृह मंत्री के दिल की बात जुबान पर आ गई । उन्हें तत्काल रूप से इस्तीफा देना चाहिए। वहीं कार्यक्रम अररिया के विधायक आबिदुर रहमान भी उपस्थित रहे । उन्होने कहा कि भाजपा धर्म -मजहब जात-पात की सियासत जानती है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री सब कुछ सुनकर भी चुप्पी साधे हुए है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है । वरिष्ठ नेता डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि गृह मंत्री को संसद में सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए उक्त मार्च मे कामेश्वर पांडेय ,भोला ओझा, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार पांडे, संजय दुबे, महिमा उपाध्याय, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ,वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय ,श्रीमती पुष्पा देवी, श्रीमती निर्मला देवी ,भृगु नाथ तिवारी ,कुमकुम देवी ,माला देवी, युवा कांग्रेस नेता राहुल चौबे, तारा देवी, प्रखंड अध्यक्ष राजारमन पांडे, कमल पाठक ,नीलू मिश्रा, साबिर ,अजय ओझा, वकील सिंह यादव ,सुधीर चौबे, रिंकू चौबे, विकास राम ,दिवाकर सेठ, बब्बन तुरहा, महेंद्र चौबे ,विकास कुमार, सहित कई लोगों ने भाग लिया