
भजन कीर्तन के साथ जिला कांग्रेस कार्यालय मे पूर्व प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि सभा
डॉ मनमोहन सिंह भारत ही नहीं अपितु विश्व के थे महान अर्थशास्त्री- डाॅ मनोज पांडेय
बीआरएन बक्सर । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे पूर्व प्रधानमंत्री व महान अर्थशास्त्री स्वर्गीय डॉक्टर मनमोहन सिंह की श्रद्धांजलि सभा शनिवार को कीर्तन- भजन एवं भंडारे के साथ संपन्न हुई। उक्त मौके पर महिलाओं के द्वारा तीन घंटे तक भजन कीर्तन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह देश ही नहीं पूरे विश्व के महान अर्थशास्त्री थे , जो एक गरीब परिवार में जन्म लेकर देश के वित्त मंत्री आरबीआई के गवर्नर एवं प्रधानमंत्री के रूप में अर्थव्यवस्था की ऐसी न्यू रख दी कि आज भी हम उनके बताए मार्ग अनुसरण कर रहे हैं । आज भारत की सुदृढ अर्थव्यवस्था का श्रेय डॉ मनमोहन सिंह का है।
वहीं सदर विधायक संजय कुमार तिवारी एवं राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के द्वारा किये गए कार्यों का मूल्यांकन आज भी हो रहा है और आने वाले दशकों तक उनके कार्यों का मूल्यांकन और अर्थव्यवस्था का मूल्यांकन होता रहेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि देश के महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह एक विचारधारा थे, जिनकी विचारधारा ने ही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान कामेश्वर पांडेय, भोला ओझा, त्रियोगी मिश्रा ,निर्मला देवी, राज नारायण मिश्रा ,अनिल उपाध्याय, कुमकुम देवी ,त्रिलोकी मिश्रा, अजय यादव ,कमलेश पाल, सुरेश प्रसाद, अभय मिश्रा, संजय कुमार दुबे , विनोद राय, अजय राय , रोहित उपाध्याय ,इं रामप्रसाद द्विवेदी, अजय ओझा एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।