
कोरोना के बाद अब ह्यूमन मेटानिमोवायरस को लेकर चीन चर्चा मे …
बीआरएन । महामारी का केन्द्र बन रहा चीन कोरोना के बाद एक बार फिर ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) को लेकर चर्चा मे है। वहां तेजी से फैले ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) ने भारत मे भी डर बैठा दिया है कि कहीं यह कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप अख्तियार न कर ले। इसको लेकर भारत में भी पैनी नजर रखी जा रही है।
केंद्र सरकार के अनुसार भारत मे फिलहाल इस मामले मे एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है । भारत इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और घबराने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि Metapneumovirus (hMPV) एक सामान्य श्वसन संक्रमण वायरस है, जो सर्दियों के मौसम में सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों से बचें और सावधानियों का पालन करें-
- खांसते या छीकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से ढकें।
- अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
- भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और फ्लू से प्रभावित लोगों से दूरी बनाए रखें।
- बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।
- सभी स्थानों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।
- बीमार होने पर घर पर रहें और दूसरों के संपर्क को सीमित करें।
- पर्याप्त नींद लें।
- हाथ मिलाने से बचें.
- टिश्यू पेपर या रूमाल का बार-बार इस्तेमाल न करें।
- बीमार लोगों के संपर्क में न आएं.
- अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
- डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं न लें।
















