
डुमरांव में जनता का विस्फोट — विधायक का पुतला गधे पर बैठा पूरे शहर में घुमाया , गोला रोड चौक पर दहन
बीआरएन बक्सर। डुमरांव नगर की जर्जर सड़कों और गंदगी से उफनती नालियों को लेकर आज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वर्षों से उपेक्षित हालात और दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्व पर भी नागरिकों की कठिनाइयों को लेकर शहरवासियों ने विधायक अजीत कुशवाहा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
युवा भाजपा नेता दीपक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और व्यापारियों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान विधायक का पुतला गधे पर बैठाकर पूरे शहर में घुमाया गया और अंततः गोला रोड चौक पर उसका दहन किया गया। मार्च के उपरांत आयोजित सभा में नागरिकों ने कहा कि डुमरांव की सड़कें दलदल बनी हैं, नालियों का गंदा पानी घरों-दुकानों में घुस रहा है। एंबुलेंस तक मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही, व्यापार चौपट हो गया है और विद्यार्थी विद्यालय-कोलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रवक्ता शक्ति राय ने विधायक की कार्यशैली को जनविरोधी और आस्था विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व पर भी जनता को परेशान करने वाले विधायक को लोग जल्द राजनीति से बाहर करेंगे। दीपक यादव ने चेतावनी दी कि यदि सप्तमी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, तो 50 फीट ऊंचे राक्षस रूपी पुतले का दहन कर जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
सभा में समाजसेवी रोहित सिंह, अभिषेक रंजन, मनोज सिंह, संटू मित्रा, राहुल सूर्यवंशी, शिवजी शर्मा, पवन जायसवाल, रिंकू गुप्ता, शुभम सिन्हा सहित कई लोगों ने जनता से आंदोलन को और मजबूत करने का आह्वान किया। मौके पर मुखिया विजय सिंह, पप्पू कुशवाहा, सोनू प्रसाद, शुभम राय, राहुल यादव, धीरज कुमार, अनिल वर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
अंत में अभिषेक रंजन ने कहा कि यह ऐतिहासिक आक्रोश मार्च जनता की चेतावनी है—यदि हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र होगा।

















