
सांसद महोदय आप देखिए रील , हम कर रहे हैं काम :- ओमप्रकाश भुवन (भाजपा जिलाध्यक्ष)
बीआरएन बक्सर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सदर विधायक आनंद मिश्रा द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर सांसद द्वारा दिए गए ‘रील’ संबंधी बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और नकारात्मक राजनीति का उदाहरण बताया।

ओमप्रकाश भुवन ने कहा कि एक कहावत है कि संगत से गुण होत है, संगत से गुण जात। सांसद सुधाकर सिंह जिस पार्टी और विचारधारा का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहां सिर्फ अपने परिवार के विकास की रील चलती है। उसी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, एमएलसी और राज्यसभा सदस्य तक एक ही परिवार से होते हैं। मतलब साफ है—सिर्फ और सिर्फ अपना विकास। भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सांसद सुधाकर सिंह ने बिना कोई ठोस विकास कार्य किए केवल नकारात्मक बयानों के सहारे अपना राजनीतिक अस्तित्व बनाया और उसी के आधार पर एक वोट बैंक खड़ा किया। नकारात्मक राजनीति के सहारे जीतने वाले लोग कभी विकास और उसके सकारात्मक प्रचार को समझ ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जनहित में कार्य करना और उसका सकारात्मक प्रचार करना उस पार्टी और गठबंधन की शब्दावली में ही नहीं है, जिससे सांसद आते हैं। वहां जाति के नाम पर समाज को बांटने, अगड़ा-पिछड़ा का जहर घोलने और लोकलुभावन नारों के सहारे अपना उल्लू सीधा करने की राजनीति होती है—समाज और राष्ट्र के हित की नहीं। ओमप्रकाश भुवन ने स्पष्ट कहा कि बक्सर के जमीनी और कर्मठ विधायक आनंद मिश्रा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य सांसद को पच नहीं रहे हैं। सांसद को जनता की समस्याओं, उनके समाधान और जनकष्ट निवारण की कोई चिंता नहीं है, वे सिर्फ रील देखने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है। विधायक आनंद मिश्रा यदि विकास कार्य कर रील बना रहे हैं तो उससे सांसद को भी लाभ मिल रहा है, क्योंकि विधायक उनके क्षेत्र के लिए भी काम कर रहे हैं।
अंत में भाजपा जिलाध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि यह सच है कि विधायक कुछ कर रहे हैं, तभी तो सांसद रील देख पा रहे हैं। आप रील देखिए, हम काम कर रहे हैं।













