
बक्सर में “महर्षि विश्वामित्र पार्क” का शिलान्यास, ‘गायत्री मंत्र थीम’ पर आधारित होगा निर्माण
बीआरएन बक्सर । जिले में सोमवार को एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पहल की गई, जब “गायत्री मंत्र थीम” पर आधारित “महर्षि विश्वामित्र पार्क” का शिलान्यास बड़े ही भव्य समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री श्री डॉ. सुनील कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने एमएलसी प्रतिनिधि श्री संजय सिंह राजनेता एवं वरिष्ठ नेता गणों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस पार्क का निर्माण बक्सर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। महर्षि विश्वामित्र, जिनका गहरा संबंध बक्सर से रहा है, को समर्पित यह पार्क भारतीय संस्कृति और वेद परंपरा के प्रचार-प्रसार का केंद्र बनेगा। गायत्री मंत्र थीम पर आधारित इस पार्क में वैदिक जीवनशैली, ध्यान-योग और प्रकृति से जुड़ाव को प्रमुखता दी जाएगी।
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, गणमान्य अतिथि और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह पार्क न केवल बक्सर की आध्यात्मिक विरासत को सम्मान देगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। एमएलसी प्रतिनिधि संजय सिंह राजनेता ने इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।उन्होने आगे कहा कि पार्क के निर्माण से बक्सर को एक नई पहचान मिलने की उम्मीद है, जो सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र गौरव से परिपूर्ण होगी। समारोह का समापन देश और समाज के कल्याण हेतु सामूहिक गायत्री मंत्र जाप के साथ किया गया।













