
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम की अध्यक्षता मे सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीआरएन बक्सर । आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित नए सभाकक्ष में 200-बक्सर एवं 202-राजपुर (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने की। दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण सत्र का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के पश्चात उनके द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदाताओं की भेद्यता मान-चित्रण, लॉजिस्टिक व्यवस्था एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया।
डॉ. सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी अधिकारियों को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी (निर्वाचन) सह अपर समाहर्त्ता, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 202-राजपुर, नगर परिषद बक्सर के कार्यपालक पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन सभी पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए सेक्टर अधिकारियों को व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।















