
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर धनसोई में निकाला गया जुलूस
बीआरएन न्यूज, बक्सर/ इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शुक्रवार को धनसोई बाजार के चांदनी चौक जलालपुर से पूरे बाजार में जुलूस निकाला गया।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए तथा पैगम्बर साहब के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प के साथ प्रेम, मोहब्बत व भाईचारा का पैग़ाम दिए।वही इस मौक़े पर मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल, कांग्रेस नेता साबिर हाशमी, मुर्शीद अली, नेजाम शाह, जुनैद अंसारी, मुख्तार अंसारी, जलालुदीन शाह,हैदर अली, असलम आज़म, पिंटू, दिलशाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।














