
बेचन बाबा मंदिर मे भक्तों की हो रही है भारी भीड़
बीआरएन बक्सर । नवरात्रि महापर्व की शुरुआत के साथ ही इटाढी प्रखंड के महिला स्थित बेचन बाबा मंदिर पर वर्षों से चली आ रही पूजा की परंपरा इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाई जा रही है। यह पूजा जय बेचन बाबा दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित की जाती है, जिसमें क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। आयोजकों ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। विशेषकर शाम की 6:30 बजे की आरती के समय मंदिर परिसर में पैर रखने की भी जगह नहीं होती। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि महिला में स्थित बेचन बाबा मंदिर में भक्तगण दूर-दराज से आकर माथा टेकते हैं। भीड़ की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। आयोजक समिति के सदस्य ने बताया कि पार्किंग, साफ-सफाई और दर्शन की लाइन को सुव्यवस्थित करने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। नवरात्रि के नौ दिनों तक यहां विशेष पूजन, भजन-कीर्तन, कन्या भोज और भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय निवासियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। उपरोक्त पूजा मे दिनेश ओझा, विक्की ओझा, ऋषि ओझा, सीताराम ओझा, बब्लू आदि व्यवस्था को बेहतर बनाने मे सक्रिय हैं।












