
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा – “बिहार की जनता छठ महापर्व की तरह मनाएगी लोकतंत्र का पर्व”
बीआरएन बक्सर। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए इसे लोकतंत्र का उत्सव बताया है। उन्होंने कहा कि दो चरणों में चुनाव कराना चुनाव आयोग का सराहनीय निर्णय है।श्री चौबे ने कहा, “बिहार की जनता इस लोकतंत्र के महापर्व में छठ महापर्व की भांति उत्साहपूर्वक भाग लेकर विकास की निरंतर यात्रा को आगे बढ़ाएगी। एनडीए सरकार ने प्रदेश को जंगलराज से निकालकर विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।”उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएगी। “हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम एनडीए सरकार ने किया है,” उन्होंने कहा।चौबे ने राज्यवासियों से अपील की कि वे “पहले मतदान, फिर जलपान” के संकल्प के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।












