
बक्सर विधानसभा सीट से बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
बीआरएन बक्सर । बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बुधवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 200) में नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में ओम जी कुमार और मनोज कुमार दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं । वहीं तीसरे प्रत्याशी के रूप में अभिमन्यु मौर्य उर्फ अभिमन्यु सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी आवश्यक सुरक्षा और व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया। अब बक्सर सीट पर मुकाबले को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।












