
विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई की बैठक संपन्न, वार्ड स्तर तक विस्तार पर जोर
बीआरएन बक्सर। विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक गोलंबर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह ने की, जबकि संचालन नगर मंत्री ईश्वर दयाल ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के संगठनात्मक विस्तार और गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर रणनीति तय करना रहा। अपने अध्यक्षीय संबोधन में अरविंद सिंह ने कहा कि जब तक नगर के प्रत्येक वार्ड में विश्व हिंदू परिषद की इकाइयों का गठन नहीं होगा, तब तक संगठन की विचारधारा, योजनाएं और उद्देश्य आम लोगों तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाएंगे। उन्होंने कहा कि परिषद की सार्थकता तभी समझ में आएगी जब इसकी योजनाओं की जानकारी नगर के हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान समय में नगर के गरीब और अशिक्षित तबकों के बीच ईसाई मिशनरियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिसके चलते धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि संगठन को गरीब और अशिक्षित हिंदू समाज के बीच पहुंच बनाकर उनके जीवन के उत्थान, शिक्षा और जागरूकता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
बैठक में नगर इकाई के पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। नगर मंत्री के रूप में हरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पांडे, नगर मातृ देवी संयोजिका शांति देवी, सह संयोजिका आशा देवी, नगर दुर्गा वाहिनी संयोजिका नीलम देवी तथा नगर सत्संग प्रमुख के रूप में कंचन पांडेय को दायित्व सौंपा गया।इस अवसर पर प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक, जिला अध्यक्ष सिद्धनाथ मिश्र, विभाग मंत्री संजय राय, सह मंत्री सुशील राय, जिला सह संयोजक अमित पांडे सहित मधुसूदन मिश्रा, रामजी तिवारी, बलराम मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, उमाशंकर पांडे, संजय कुमार सिंह, धनंजय पांडे, ओमप्रकाश उपाध्याय, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।















