
बक्सर–बनारस के प्रतिष्ठित जमीन व्यवसायी अमित पांडे उर्फ बंटी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में खिचड़ी प्रसाद वितरण कर अर्जित किया पुण्य
बीआरएन बक्सर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के ऐतिहासिक अस्सी घाट पर श्रद्धा, भक्ति और सेवा भाव से ओत-प्रोत खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं के मन को आनंदित किया, बल्कि “सेवा ही धर्म है” की भावना को भी साकार किया। कार्यक्रम का आयोजन बक्सर एवं बनारस के प्रतिष्ठित जमीन व फ्लैट व्यवसायी अमित पांडे उर्फ बंटी जी के सौजन्य से किया गया। उनके सहयोग से अस्सी घाट पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच शुद्ध देशी घी से बनी स्वादिष्ट खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।
मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर गंगा तट पर प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य पाकर श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए। प्रसाद वितरण के दौरान घाट का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। हर-हर महादेव और जय गंगा मैया के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस सेवा कार्य में अमित पांडे के साथ उनके मित्र भाइयों एवं सहयोगियों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और व्यवस्था को सुचारु रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी प्रसाद वितरण की परंपरा सामाजिक समरसता और सेवा भाव का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे, सहयोग और मानवता की भावना मजबूत होती है। श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं एवं क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब सेवा को ही जीवन का उद्देश्य बना लिया जाए, तो हर पर्व और हर अवसर समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है।

















