
समाजसेवा के संकल्प के साथ ‘ब्रह्म रमाकान्त बाबा सेवा समिति की समर्पण सेवा’
बीआरएन बक्सर। ब्रह्म रमाकान्त बाबा सेवा समिति (ट्रस्ट) के तत्वावधान में मंगलवार को “समर्पण सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवा के प्रति समर्पित भाव के साथ स्वर्गीय दिलवासिया देवी एवं स्वर्गीय लांस नायक पदुमदेव पाण्डेय की स्मृति में संपन्न हुआ। स्वर्गीय दिलवासिया देवी की स्मृति में जिला प्रशासन द्वारा संचालित अनाथ आश्रम प्रदत्त केन्द्र में नवजात शिशुओं तथा दो से पाँच वर्ष आयु वर्ग के बालकों के बीच खिलौने एवं पैम्पर का वितरण किया गया। सेवा समिति के सदस्यों ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वहीं स्वर्गीय लांस नायक पदुमदेव पाण्डेय की स्मृति में जिला प्रशासन द्वारा संचालित अल्प छात्रावास, अम्बेडकर चौक में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वामित्र मुनि की पावन धरा पर स्थित विशेष स्नान स्थल रामरेखा घाट तथा आदित्य अखाड़ा परिसर स्थित नाथ मंदिर में भी कंबल वितरण कर ठंड से बचाव का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यास अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। समाज के कमजोर, असहाय और जरूरतमंद वर्ग की सहायता करना ही इस समिति का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और मानवीय कार्यों को निरंतर जारी रखेगा।इस अवसर पर सचिव/प्रबंधक (न्यास) एवं बिहार प्रदेश संयोजक किसान समाज पार्टी (एस), पूर्व प्रत्याशी सदर बक्सर विधानसभा पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना ही स्वर्गीय आत्माओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, महेश प्रसाद राय, अंकित, रमेश, उमेश, वेंकेटेश्वर सहित कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
















