
नहर किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, मचा हड़कंप
बीआरएन बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप नहर किनारे झाड़ियों में गुरुवार को एक नवजात शिशु मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने झाड़ियों से शिशु के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया। मौके पर पहुंचने पर नवजात को झाड़ियों में पड़ा देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना धनसोई थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटाढी ले गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शिशु की हालत फिलहाल स्थिर है। चाइल्ड हेल्प को सूचना दे दी गई हैं, तथा चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।इधर, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने लोक-लाज के भय से नवजात को नहर किनारे झाड़ियों में छोड़ दिया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शिशु को वहां किसने और किन परिस्थितियों में छोड़ा।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश के साथ संवेदना का माहौल है। लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तपश्चात पुलिस की सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्प लाईन टीम के सदस्यों को एएसआई सह बाल कल्याण पदाधिकारी श्रवण कुमार ने नवजात शिशु को सौंपा गया।
















