
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अमरपुर की छात्रा बबली कुमारी को तृतीय स्थान
बीआरएन बक्सर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर के प्रांगण में जिला स्तरीय भाषण/क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इसी आयोजन के भाषण प्रतियोगिता में स्थानीय पंचायत अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर की वर्ग आठ की छात्रा बबली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। बबली कुमारी ग्राम अमरपुर की निवासी हैं।प्रतियोगिता के दौरान बबली ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार पाण्डेय ने छात्रा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता बबली की मेहनत, अनुशासन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने अन्य छात्राओं से भी इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने की अपील की।
















