
डाक विभाग की योजनाओं का लाभ लेने उमड़े ग्रामीण, मझरिया में डाक चौपाल आयोजित
बीआरएन बक्सर। भारतीय डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुँचाने के उद्देश्य से बक्सर डाक प्रमंडल द्वारा चुरामनपुर उप डाकघर अंतर्गत मझरिया शाखा डाकघर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं, बैंकिंग सुविधाओं एवं डिजिटल सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को डाक विभाग की योजनाओं, बीमा सुविधाओं तथा डिजिटल सेवाओं के प्रति जागरूक करना था। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया।
डाक अधीक्षक कुमारी सरिता ने अपने संबोधन में बताया कि बिहार सर्किल के निर्देशानुसार पूरे राज्य में इस तरह के डाक चौपाल आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज डाकघर एक ही छत के नीचे बैंकिंग, बीमा, बचत, आधार और पासपोर्ट जैसी कई सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है, जिससे आमजन को काफी सहूलियत मिल रही है।
उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना को बेटियों के भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि जन्म से 10 वर्ष तक की बच्चियों के नाम से खाता खोलकर उनकी शिक्षा और विवाह के लिए सुरक्षित बचत की जा सकती है। साथ ही डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को कम प्रीमियम और अधिक बोनस वाली योजनाएँ बताते हुए ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की।
डाक चौपाल में यह भी जानकारी दी गई कि अब डाकघर में आधार नामांकन, मोबाइल नंबर लिंकिंग तथा पासपोर्ट सेवा जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। विशेष रूप से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन की व्यवस्था पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान 26 बच्चों का आधार नामांकन किया गया, 17 लोगों के आधार में मोबाइल नंबर लिंक किए गए। इसके अलावा 1010 पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक (POSB) खाते, 22 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) खाते खोले गए तथा 24 खातों का केवाईसी अपडेट किया गया।
इस अवसर पर बक्सर प्रमंडल की डाक अधीक्षक कुमारी सरिता, सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, डाक निरीक्षक उदय प्रकाश एवं शशांक कुमार, मझरिया शाखा डाकपाल वीरेंद्र उपाध्याय, बरमेश्वर राय, पंचदेव मिश्रा, चुरामनपुर उप डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।















