इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026: तय समय के बाद प्रवेश पर सख्ती, जबरन घुसने पर होगी एफआईआर
बीआरएन बक्सर। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह परीक्षा राज्यभर में 02 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र में प्रवेश का समय स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके लिए परीक्षार्थियों को सुबह 08:30 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि मुख्य द्वार 09:00 बजे बंद कर दिया जाएगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से होगी, जिसमें प्रवेश 01:00 बजे से प्रारंभ होगा और 01:30 बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई परीक्षार्थी देर से पहुंचकर जबरन गेट तोड़ने, धक्का-मुक्की करने अथवा चहारदीवारी कूदकर परीक्षा परिसर में प्रवेश करने का प्रयास करता है, तो उसे आपराधिक अतिक्रमण माना जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित करने के साथ-साथ उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।इतना ही नहीं, यदि किसी केन्द्राधीक्षक या परीक्षा कर्मी द्वारा ऐसे परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो उनके विरुद्ध भी निलंबन एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों तथा परीक्षा कार्य में लगे पदाधिकारियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय का सख्ती से पालन करें, भीड़-भाड़ से बचें और परीक्षा की गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें। विलंब से पहुंचने की स्थिति में परीक्षा से वंचित होने की संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं परीक्षार्थी की होगी।















