♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्रीमद्भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मना 

 

*”नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की “गीत पर झूमे भक्त*

बी आर एन  व्यूरो

बक्सर।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्राङ्गण में श्री त्रिदण्डी स्वामी की पुण्य तिथि पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।सोलह कलाओं से युक्त भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही भक्तों ने भजन कीर्तन करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान “नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की “गीत पर भक्त जमकर झूमे । कथा श्रवण कराते हुए अनन्त विभूषित जगद्गुरु रामानुजाचार्य पुष्कर पीठाधीश्वर स्वामी रामचंद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं।कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये। पहरेदार सो गये।वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं। भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया। वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये। ।पुष्कर पीठाधीश्वर महाराज ने कहा कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्य रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा। तब वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर के महंत स्वामी राजगोपालाचार्य जी महाराज त्यागी स्वामीजी व योगेंद्र चौबे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000