बिहार स्टेट बार काउंसिल का आम चुनाव 20 दिसंबर को
अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा भी है उम्मीदवार
बी आर एन (बक्सर)
बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव के मद्देनजर अधिवक्ताओं के बीच उम्मीदवार अपना जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओ को लामबंद कर रहे है। अधिवक्ताओं के कल्याण एवं विकास हेतु सतत संघर्षील कर्मठ एवं कर्मयोगी बार काउंसिल के चेयरमैन के पद पर सुशोभित अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा भी उम्मीदवार हैं।
उन्होंने भी बक्सर व्यवहार न्यायालय पहुंच संपर्क अभियान चलाया। वही संपर्क अभियान चलाकर बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए अपने क्रमांक संख्या 4 पर अंकित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में प्रत्येक मतदाता को वरीयता क्रम में पांच मत देना अनिवार्य है। बिहार स्टेट बार काउंसिल का आम चुनाव आगामी 20 दिसंबर को होने जा रहा है।
बार काउंसिल सदस्य पद के उम्मीदवार श्री मिश्रा ने बताया कि बक्सर व्यवहार न्यायालय के महासचिव विन्देश्वरी पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय,विजय शंकर मिश्रा,कुमार मानवेन्द्र,राघव कुमार पाण्डेय,राजेश कुमार यादव,शशिकांत उपाध्याय उर्फ सरोज उपाध्याय,सरफराज,रामकृष्ण चौबे,शिवजी राय,मनोज यादव,सत्यप्रकाश पाण्डेय,आनंद मोहन उपाध्याय,शिव शंकर दुबे,अवि मिश्रा,सत्यप्रकाश राय,उमेश कुमार,टुनटुन मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओ से सम्पर्क किया तथा इस बार बिहार स्टेट बार काउंसिल के आगामी चुनाव में अपने पक्ष में प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की।