दानापुर-रघुनाथपुर मेमू का बक्सर तक हुआ विस्तार
दानापुर-रघुनाथपुर पैसेंजर ट्रेन रघुनाथपुर के बाद रुकेगी सभी हॉल्ट पर
बक्सर।
दानापुर-रघुनाथपुर मेमू का बक्सर तक विस्तार कर दिया गया है। रेलवे ने इसकी हरी झंडी दे दी है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की अध्यक्षता में पटना में आला अधिकारियों के साथ बैठक में इस मेमू ट्रैन के विस्तार पर चर्चा हुई थी।
उक्त मेमो ट्रेन रघुनाथपुर के बाद सभी हाल्ट पर रुकेगी। बक्सर तक इसे विस्तार दे दिया गया है। अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनों स्टॉपेज को लेकर चर्चा की गई थी, इसे लेकर रेलवे ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने हाजीपुर जोन के रेलवे जीएम के साथ बैठक कर जनता की मांगों से अवगत कराया था। साथ ही बनारस में भी उन्होंने हाल ही बैठक की थी। ताकि जनता की मांगो के अनुसार रेलवे स्टेशन व अन्य सुविधाएं के साथ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव मिल सके।