♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बिहार मे बक्सर से जल्द गुजरेगी बुलेट ट्रेन , रूट हुआ तय ! 

आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद 

बीआरएन व्यूरो, बक्सर। 

बिहार में बुलेट ट्रेन का रूट तय कर दिया गया है। यह दिल्ली से हावड़ा के बीच चलने वाली है । यह बिहार मे चार स्टेशनों बक्सर, आरा, पटना और गया से गुजरने वाली है । बता दे कि बुलेट ट्रेन का रूट तय करते हुए कहा गया है कि यह दिल्ली से शुरू होकर मेरठ, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, गया और हावड़ा तक जायेगी। इसके रूट की लंबाई करीब 1,500 किलोमीटर है।

इस रुट पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलते हुए दिल्ली से हावड़ा तक की दूरी महज 5 घंटे में ही पूरी करेगी। इस पूरे रूट के लिहाज से कॉरिडोर करीब 760 किमी लंबा होगा। इसमें जमीन के ऊपर (एलिवेटेड), अंदर (अंडरग्राउंड) और जमीन पर भी रेल ट्रैक होगा। लेकिन आरा और बक्सर के बीच का रेल ट्रैक एलिवेटेड होगा और जमीन से 20 फीट ऊपर रहेगा।

ज्ञात हो कि बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए 2024 में भूमि अधिग्रहण करने का काम शुरू किया जायेगा। बुलेट ट्रेन बनाने का काम 2026 में शुरू होगा जिसे 2030 तक हर हाल मे पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है। भूमि अधिग्रहण के लिए रैयतों से जमीन के कागजात पूरे करने को कहा गया है। जिससे मुआवजा देने में देरी और परेशानी नही होगा । यदि बुलेट ट्रेन के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन पर किसी का घर, बोरिंग, किसी तरह की संरचना या पेड़ होगा तो अलग से मुआवजा देने का प्रावधान है।

बुलेट ट्रेन के परिचालन होने से बिहार के आर्थिक विकास को गति मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है । यह ट्रेन बिहार के लोगों को दिल्ली और अन्य बड़े शहरों तक जल्दी और आसानी से पहुंचाने में वरदान सिद्ध होने वाली है । इससे बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। युवा पीढी का मानना है कि बुलेट ट्रेन बिहार के विकास में रीढ की हड्डी साबित होगी।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000