स्व. रामधारी तिवारी जी की स्मृति में सिद्धाश्रम ट्रस्ट ने जरुरत मंदों के बीच वितरण किया कंबल
सिद्धाश्रम सेवा ट्रस्ट अनवरत करता रहेगा समाज सेवा – डाॅ श्रवण तिवारी
बीआरएन व्यूरो ,बक्सर।
सिद्धाश्रम सेवा ट्रस्ट के बैनर तले शुक्रवार को स्वर्गीय रामधारी तिवारीजी की स्मृति में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसका उद्घाटन भगवान शिव एवं हनुमान जी के जयकारा से किया। बढ़ रही ठंड को देखते हुए करीब 500 जरूरत मन्द लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया ।
सिद्धाश्रम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिद्वार तिवारी ने इस कार्यक्रम मे आगत अतिथियों को अंग -वस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने हर साल की भांति इस साल भी करीब 20 लोगों का निःशुल्क आँख बनवाने की घोषणा की । इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडे , बजरंगी मिश्रा, पूर्व सैनिक संघ के सचिव विद्यासागर चौबे , सुरेश संगम , विष्णु देव प्रसाद स्वर्ण व्यवसायियों के नेता दिलीप वर्मा , ग्रामीण बैंक प्रबंधक धनजंय सिंह, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नयन वास देवी एवं सैकड़ो की संख्या में सैनिक संघ के सदस्यों की उपस्थिति रही ।
इस मौके पर सचिव डॉ श्रवण तिवारी ने कहा कि यह कारवां समाज सेवा के लिए और आगे बढ़ता रहेगा। इस मौके पर प्रतिमा देवी , राजीव सिंह, अरुणिमा,अविनास जायसवाल, रितेश उपाध्याय, नागेंद्र मिश्रा, प्रकाश पाण्डेय , सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।