“राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी …” गाकर वायरल होने वाली स्वाति मिश्रा आखिर है कौन ?
*आज किला मैदान मे स्वाति मिश्रा का भजन संध्या कार्यक्रम*
राजेश चौबे
अयोध्या मे रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है । राम आयेंगे गीत को अपने मधुर स्वर मे गाकर राम भक्तों के बीच लोकप्रियता हासिल करने वाली गायिका स्वाति मिश्रा भी राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहेंगी । रामलला के जन्मभूमि पर बने मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए गायिका स्वाति मिश्रा को भी न्योता दिया गया है। ऐसे में आप सभी के जेहन मे एक में सवाल बार बार आ रहा होगा कि आखिर स्वाति मिश्रा है कौन । बता दे कि आजकल सोशल मीडिया पर “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” गाना पर खूब वायरल हो रहा है। स्वाति मिश्रा ही इस गाने को स्वर दी है अर्थात गायी है। वायरल हो रहे स्वाती मिश्रा के गीत की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं। उन्होनें गायिका के लिए खास ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…’.
*कौन है स्वाति मिश्रा*
स्वाति मिश्रा मूल रूप से बिहार के सारण जिले के सदर प्रखंड के माला गांव की रहने वाली है । उनके माता-पिता और भाई-बहन छपरा में रहते हैं। जबकि वह स्वयं मुंबई में रहकर अपना कैरियर निर्माण कर रही है। बचपन से ही वह गीत संगीत की शौकीन रही है। स्वाति के भजन “राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…” पर छह करोड़ से ज्यादा के व्यूज आ चुके हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 334k सब्सक्राइबर और पांच करोड़ से भी अधिक व्यूज हैं । इस गाने के बाद वह देश के विभिन्न राज्यों के साथ पडोसी देश नेपाल से भी स्टेज शो के लिए आमंत्रित की जा रही है।