
प्रमुख के जांच में बंद मिला मवेशी अस्पताल
अक्सर गायब रहते है कर्मी

बीआरएन केसठ (बक्सर) ।
केसठ प्रखंड परिसर स्थित मवेशी अस्पताल में अक्सर कर्मी नदारत रहते है।मंगलवार को प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह ने प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों का जांच किया।जांच के दौरान मवेशी अस्पताल उन्होंने बंद पाया।जिसे देखकर वो भड़क गए।उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीडीओ को निर्देश दिए की सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए जिला पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजे। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख ने बताया कि जांच के दौरान मवेशी अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था।और सभी कर्मी नदारत मिले।उन्होंने बताया की पशुपालकों से शिकायते मिली थी की मवेशी अस्पताल के द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण अभियान,दावा वितरण सहित अन्य कोई गतिविधियां नही चलाई जाती है।उन्होंने बताया की पशुपालकों के शिकायत पर ये जांच की है। जहां अस्पताल बंद मिला।













