अयोध्या में गूंजेंगे बेगम बतूल के भजन!
भजन गायक अनूप जलोटा, आर रहमान, अनुराधा पौडवाल, हरिहरन शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर और ऋचा शर्मा भी देंगे प्रस्तुति
बीआरएन न्यूज ।
भारत का सर्वोच्च महिला सम्मान प्राप्त राजस्थानी भजन एवं मांड गायिका श्रीमती बेगम बतूल को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव में गायन प्रस्तुत करने का बुलावा आया है।
इस समारोह में बेगम बतूल सहित देश के प्रमुख भजन गायक अनूप जलोटा, आर रहमान, अनुराधा पौडवाल, हरिहरन शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, ऋचा शर्मा जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
बेगम बतूल ने बताया की इस सुअवसर पर अयोध्या से गायन का न्योता आना सौभाग्य की बात है और यह एक अविस्मरणीय पल है। बेगम बतूल के साथ उनके बसंत ग्रुप के कलाकार अनवर हुसैन, दिलीप, साहिल, फैज़ान, नाजिम भी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बेगम बतूल यूरोप के टूर से लौटी है। इस दौरान उन्होंने फ्रांस स्विट्जरलैंड सहित यूरोप के कई देशों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी दौरान इन्होंने पेरिस में आयोजित यूरोप के सबसे बड़े होली फेस्टिवल में 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों के सामने कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। हर साल प्रवासी भारतीयों की सबसे बड़ी संस्था जिओ और भारतीय दूतावास द्वारा पेरिस में आयोजित इस होली फेस्टिवल का शुभारंभ श्रीमती बेगम बतूल के द्वारा गाई गणेश वंदना से होता है। प्रवासी राजस्थानियों की सबसे बड़ी संस्था ग्लोबल इंडियन ऑर्गेनाइज़ेशन ने श्रीमती बेगम बतूल को अयोध्या कार्यक्रम के लिए बधाई दी।