बिहार के बक्सर में तनिष्क का नया शानदार स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन!
11 फरवरी तक हर खरीदारी पर सोने का सिक्का मुफ्त
बीआरएन बक्सर।
बीआरएन बक्सर। भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक सदस्य, तनिष्क ने बिहार के बक्सर में अपना नया शानदार स्टोर स्टेशन रोड, ज्योति चौक के पास, कोइरपुरवा मे शुरू किया है। तनिष्क के ईस्ट के रीजनल बिजनेस मैनेजर, श्री बिक्रमजीत महलानोबिश ने शुक्रवार को सुबह 12:30 बजे स्टोर का उद्घाटन किया। नए स्टोर के खुलने की खुशी को अपने उपभोक्ताओं के साथ बांटने के लिए ब्रांड ने हर खरीदारी के साथ सोने के सिक्कों का मुफ्त उपहार देने की घोषणा की है। 9 से 11 फरवरी 2024 तक इस आकर्षक ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है।
4000 स्क्वायर फीट के इस स्टोर में सोने, हीरे, सॉलिटेयर्स, कुंदन, पोल्की में बने आभूषण हैं। नए स्टोर में आकर्षक हीरों के आभूषणों की विशाल श्रेणी रखी गयी है, यहां की रिंग्स, इयररिंग्स से लेकर पेंडेंट्स, नेकलेस, ब्रेसलेट्स और कंगनों तक सभी आभूषण महिलाओं द्वारा पसंद की जाने वाली अलग-अलग स्टाइल्स का जश्न मनाते हैं। इस स्टोर में तनिष्क का सबसे नया और एक्सक्लूसिव फेस्टिव कलेक्शन ‘धरोहर’ है ,जो प्राचीन विरासत कलाकृतियों के शाश्वत आकर्षण को सम्मानित करते हुए, पुरानी और नई विरासतों को खूबसूरती से जोड़ रहा है। आधुनिक, समकालीन और वजन में हल्के आभूषणों का कलेक्शन स्ट्रिंग इट भी यहां है। तनिष्क का वेडिंग ज्वेलरी का विशेष सब-ब्रांड रिवाह के शानदार आभूषण भी यहां खरीदे जा सकते हैं। भारत भर के अलग- अलग क्षेत्रों की महिलाओं की फैशन पसंद के अनुरूप रिवाह के आभूषणों को बनाया गया है। वेडिंग शॉपिंग के लिए रिवाह बाय तनिष्क वन स्टॉप डेस्टिनेशन बन गया है। ‘मिआ बाय तनिष्क के बहुत ही खूबसूरत, मिनिमलिस्टिक आभूषण और कलेक्शन्स भी इस स्टोर में खरीदे जा सकते हैं।
गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम’ का ले सकते है लाभ
उपभोक्ताओं की खुशियों को दुगुना करने के लिए तनिष्क में चलाया जा रहा है ‘गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम’ जिसमें उनके सोने का सबसे अच्छा वैल्यू दिया जा रहा है। इस गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम में उपभोक्ताओं को अपने पुराने सोने को तनिष्क के नए डिजाइन्स के साथ अपग्रेड करने का अवसर मिलता है। तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम आज के मार्केट के उत्तारचढावों में उपभोक्ताओं को भरोसा, पारदर्शिता और अतुलनीय मूल्य प्रदान करता है। दूसरे किसी भी ज्वेलर से खरीदे गए, 22 कैरेट और उससे ज़्यादा के पुराने सोने को एक्सचेंज करके 100%* वैल्यू पाया जा सकता है।
बक्सर मे तनिष्क का बिहार का 29वां स्टोर
ईस्ट के रीजनल बिज़नेस मैनेजर श्री बिक्रमजीत महलानोबिश ने कहा, “बक्सर शहर में हमारे नए स्टोर के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। यह बिहार में हमारा 29वां स्टोर है। देश का पसंदीदा ज्वेलरी ब्रांड होने के नाते हमें गर्व है कि हमने ईस्ट 2 रीजन में हमारा 42 वां स्टोर शुरू किया है। हमारे उपभोक्ताओं को अतुलनीय सेवा प्रदान करना हमेशा से ही हमारा प्रमुख लक्ष्य रहा है। प्रसंग कोई भी हो, उसके लिए जरूरी सभी आभूषण एक ही जगह पर खरीदने की खुशी और संतुष्टि प्रदान करने की तनिष्क की परंपरा को हम आगे भी निभाते रहेंगे। यह विस्तार इसी दिशा में उठाया गया और एक कदम है। हर उपभोक्ता और हर प्रसंग के लिए अनुरूप आभूषण तनिष्क में प्रस्तुत किए जाते हैं। सोने, हीरे और प्लैटिनम के एक से बढ़कर एक आभूषणों के खूबसूरत कलेक्शन यहाँ हैं, जो अलग-अलग उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं।