नशा की गोली खिलाकर लूट ली लाखों का सामान ….
बीआरएन केसठ(बक्सर) । थाना क्षेत्र के केसठ गांव में गुरुवार की रात एक घर में रहस्यमय तरीके से चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि केसठ निवासी गौरीशंकर सिंह की पत्नी रेखा देवी अपने घर में अकेले रहती है। गुरुवार की शाम एक महिला उसके घर आती है और अपने को रेखा देवी के मायके नवादा का बताते हुए सहयोग की अपील करती है। महिला अपने आप को नवादा की बृज यादव की पोती बताते हुए कहती है की मेरी बेटी को गोबीनापुर के एक लड़का लेकर भाग गया है। महिला द्वारा रेखा देवी के मायके अपने गांव बताने पर विश्वास कर लेती है। महिला शाम को खाना बनाती है और रेखा देवी के खाना में नशा की गोली मिलाकर खिला देती है। उसके बाद रात्रि में गोदरेज, बक्सा खोल डेढ़ लाख रुपया नगद , जेवरात सहित कपड़ा लेकर गायब हो जाती है। जब सुबह रेखा देवी पड़ोसी के यहा दूध लेने देर तक नही जाती है तो पड़ोसी उसके घर आता है तो देखता है की रेखा देवी अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। कमरे में सामान बिखरा हुआ है। जिसके बाद पड़ोसी महिला ने आस पास के लोगों को बताया तो गांव में यह मामला जंगल की आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। रेखा देवी को अचेत अवस्था में निजी क्लीनिक में ले जाकर ईलाज कराया गया।घटना की सूचना ग्रामीणों ने बासुदेवा ओपी को दी। सूचना मिलने पर वासुदेवा ओपी की पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंचकर जांच की। इस संदर्भ में वासुदेवा ओपी प्रभारी चुलबुल कुमारी ने बताया की इस मामले में अभी तक आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने पर अनुसंधान शुरू कर दिया जाएगा।