स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास इसलिए खेल अनिवार्य – विकास सिंह
महुआरी में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का जिला पार्षद विकास ने किया उद्घाटन
राजीव कुमार पाण्डेय (भभुआ) । स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अनिवार्य होता है उक्त बाते जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने प्रखंड के महुआरी गांव में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कही। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मैच भभुआ प्रखंड के रूद्रवार एवं भगवानपुर प्रखंड के नौगढ़ के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य ने फीता काटकर और टॉस उछालकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। टॉस जीतकर रूद्रवार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।देर शाम तक चले इस मैच में खबर लिखे जाने तक रूद्रवार की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 93 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मौके पर जिला पार्षद ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन सराहनीय है।मेरी सोंच है कि क्षेत्र के हर पंचायत के गांव में एक खेल मैदान हो जिसके लिए उनका प्रयास जारी है।उन्होंने बताया कि कई जगह जमीन का पेच फंस रहा है। खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव मदद करने को तैयार हैं। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमें शारीरिक एवं मानसिक दोनों तरह से तंदुरुस्त बनाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है।साथ ही खेल के क्षेत्र में जॉब की अपार संभावनाएं हैं।इस अवसर पर पंचायत के मुखिया लाल पासवान ,गोलू चंद्रवंशी, राहुल पासवान, विक्की चंद्रवंशी, वीरू चंद्रवंशी ,संजय पासवान ,अर्जुन राम ,सत्यम ,विष्णु कुशवाहा , कृष्णा यादव आदि सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।