♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मैथिली ठाकुर ने गीतों के जरिए मतदाताओं में भरा जोश …

 

बोलीं मैथिली:कैमूर के लोगों का प्रेम भुलाया नहीं जा सकता,मतदान प्रतिशत सही रहने पर दुबारा आऊंगी

राजीव कुमार पाण्डेय भभुआ। जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप)के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं।इसी कड़ी में रविवार की देर शाम भभुआ शहर स्थित लिच्छवी भवन सभागार में बिहार राज्य की स्वीप आईकॉन और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ आगत अतिथि मैथिली, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार व अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इस दौरान कैमूर डीएम सावन कुमार द्वारा मैथिली ठाकुर को बुके एवं मां मुंडेश्वरी का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं डीएम ने मैथिली भाषा में स्पीच देकर आगत अतिथि का स्वागत करते हुए मान बढ़ाया।कार्यक्रम के दौरान मैथिली ठाकुर द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित एक से बढ़कर एक लोकगीत की प्रस्तुति कर मतदाताओं को वोट देने की अपील की गई।उन्होंने ‘ मिली जुली करअ मतदनवा हो रामा वोटवा के दिनवा’…,आओ मतदान करें…,मेरा पहला वोट देश के लिए.., जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा..,आदि गीतों को गाकर वोट के महत्व को बताया और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।श्रोताओं की फरमाइश पर उन्होंने मैथिली गीत भी सुनाएं।वहीं श्रोताओं के प्रेम से भाव विभोर हुई मैथिली ठाकुर ने कहा कि कैमूर के लोग बहुत ही अच्छे हैं।इनके स्नेह दुलार को कभी भुलाया नहीं जा सकता।अगर सासाराम लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा तो दोबारा पूरी टीम के साथ आऊंगी।इस अवसर पर डीएम ने भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की जानकारी दी।साथ ही मतदान करने के प्रति शपथ दिलवाते हुए वोटिंग में अवश्य भाग लेने का अनुरोध किया।कार्यक्रम में डीडीसी ज्ञान प्रकाश,जिला स्वीप आइकॉन अनुराधा रस्तोगी, एसडीओ विजय कुमार, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी सरिता रानी समेत कई अधिकारी कर्मचारी व आम मतदाता गण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:11