हाय , यह कैसा प्रेम ! प्रेमिका ने बहनों के साथ मिलकर कर डाली प्रेमी की हत्या
चार गिरफ्तार…..मोबाइल व बाइक बरामद
राजीव कुमार पाण्डेय मोहनियां । थाना क्षेत्र के नरौरा में एक युवक की हत्या मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। गांव की ही प्रेमिका ने अपनी दो बहनों व अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है।निशानदेही के आधार पर पुलिस ने गांव के समीप खुदाई वाले नहर के पास से शव को भी बरामद कर लिया है। यहां प्रेम शब्द को ही दागदार कर दिया है।प्रेमी को क्या पता था कि उसकी प्रेमिका ही उसकी मृत्यु का कारण बनेगी।मृतक प्रेमी की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नरौरा गांव निवासी विजय बहादुर गोस्वामी का पुत्र अनिल कुमार गोस्वामी के रूप में हुई है। इस संबंध में मामला का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि बीते 29 मई को मृतक के पिता नरौरा गांव निवासी विजय बहादुर गोस्वामी द्वारा अपने पुत्र के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।नरौरा जाकर टीम द्वारा मृतक के दोस्तों से संपर्क साधा गया। पुलिस के द्वारा किए गए तकनीकी अनुसंधान साक्ष्य संकलन एवं गहन पूछताछ के दौरान यह पता चला कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है एवं इस घटना के पीछे मृतक की पूर्व प्रेमिका ज्योति कुमारी उनकी बहन खुशबू कुमारी ,नेहा कुमारी ,नेहा के प्रेमी श्याम नारायण सिंह एवं उसका दोस्त गोपाल सिंह की संलिप्तता की बात पाई गई।अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का शौक खुदाई वाले नहर के किनारे से बरामद किया गया ।उन्होंने बताया कि मामले में नरौरा गांव निवासी संजय साह की पुत्री ज्योति कुमारी,उसकी बहन नेहा व खुशबू तथा घटना में शामिल नेहा का प्रेमी नरौरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह का पुत्र श्यामनारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना में संलिप्त एक अन्य की तलाश जारी है।साथ ही मृतक की बाइक व मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।मामले के सफल उद्भेदन के लिए छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी, पुअनि चंदन कुमार,राजू कुमार,प्रभात कुमार,पूनम कुमारी व पूजा भारती शामिल हैं।